मैनचेस्टर सिटी की पहली हार, सलाह की हैट्रिक से लिवरपूल शीर्ष पर

लंदन
चेल्सी ने शनिवार को चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को इंग्लिश प्रीमियर लीग में 2-0 से हराकर उसे पहली हार का स्वाद चखाया जिससे लिवरपूल अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। एनगोलो कांटे और डेविड लुईज ने चेल्सी की तरफ से गोल किये। मैनचेस्टर ने पहले हाफ में दबदबा बनाये रखा लेकिन वह इसे कायम नहीं रख पाया। लिवरपूल ने एक अन्य मैच में मोहम्मद सलाह की हैट्रिक की मदद से बोर्नमाउथ को 4-0 से हराया। आर्सनल ने लुकास टोरेरा के गोल की मदद से हडर्सफील्ड को 1-0 से हराकर अपना अजेय अभियान 21 मैचों तक पहुंचा दिया। मैनचेस्टर यूनाईटेड ने भी आखिरकार गोल करने की अपनी काबिलियत का अच्छा नमूना पेश किया तथा ओल्ड ट्रैफर्ड में फुल्हम को 4-1 से हराया। इससे वह तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है।