नई नवेली दुल्हन ने परिवार के साथ किया मतदान
बैतूल
मध्य प्रदेश में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है और प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव शुरू हो चुका है. पूरे प्रदेश में युवाओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में बैतूल जिले से एक वाकया सामने आया है जिसमें एक नई नवेली दुल्हन ने परिवार के साथ मतदान किया.
दरअसल, बैतूल की एक युवती जहाबिया का अभी अभी निकाह हुआ है और उसका गुना (विदाई) आज ही होनी थी. लेकिन युवती और उसके परिवार ने सारे कार्यक्रम छोड़ पहले ज़िम्मेदारी निभाई और मतदान किया. इतना ही नहीं युवती मुंबई से मतदान करने आई है. इस दौरान उसके माता पिता भी मौजूद थे.
बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों में मतदान को लेकार युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सीहोर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान ने पहली बार मतदान किया है. उन्होंने सेल्फी भी पोस्ट की है. इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी जैतपुर में मतदान किया है.
शिवराज ने बुधनी के जैतपुर में अपना वोट डाला. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'यह वोट किसी एक शख्स के लिए नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए हैं. आज हो रही वोटिंग मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेगी. आपका आज का वोट किसानों और गरीबों की मदद करेगा.' इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने मतदान से पहले परिवार के साथ सीहोर के जैतगांव में नर्मदा पूजा की. उनके साथ पत्नी साधना सिंह सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे.