नकामुरा को एकल बढ़त, प्रागनंदा का प्रभावशाली प्रदर्शन
कोलकाता
विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी हिकारू नकामुरा ने टाटा स्टील भारत शतरंज टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां ब्लिट्ज में अपना जलवा दिखाया जबकि भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागनंदा ने दो जीत के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया। नकामुरा ने चार जीत और पांच ड्रा से नौ दौर के बाद एकल बढ़त बरकरार रखी। टूर्नामेंट की समाप्ति से एक दिन पहले पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने भारत के नंबर दो पी हरिकृष्णा के साथ भारतीय चुनौती की अगुवाई की। इन दोनों के अभी पांच-पांच अंक हैं। निहाल सरीन की जगह ब्लिट्ज टूर्नामेंट में खेल रहे 13 वर्षीय प्रागनंदा ने नौवें दौर में नकामुरा को बराबरी पर रोका। आनंद हालांकि इस युवा खिलाड़ी को हराने में सफल रहे। प्रागनंदा ने उक्रेन के सर्गेई कार्जाकिन और स्थानीय खिलाड़ी सूर्यशेखर गांगुली को हराया। उनके अभी 3.5 अंक हैं।