नहीं सुधर रहा पाकिस्तान, अब लंदन में खालिस्तानियों से भारतीयों पर कराया हमला
लंदन
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान का विरोध हो रहा है. बीते दिनों लंदन में भी भारतीयों ने पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन किया था. अब खबर आ रही है कि विरोध से बौखलाए पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) ने खालिस्तान समर्थकों से हाथ मिला लिया है. 9 मार्च को दोपहर में लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने कई भारतीयों पर हमला किया.
लंदन में प्रदर्शन करते खालिस्तान समर्थक
दरअसल, लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर कई भारतीय अपने काम के लिए इकट्ठा थे. तभी खालिस्तान समर्थक वहां पहुंच गए. पहले उन्होंने भारत विरोधी नारेबाजी की और इसके बाद खालिस्तानी और पाकिस्तान झंडे को लहराते हुए भारतीयों पर टूट पड़े. इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने कई भारतीयों पर हमला किया और उनको पीटा.
बता दें, खालिस्तान समर्थकों को पाकिस्ताक की आईएसआई से समर्थन मिलता है. बीते दिनों में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर काफी फजीहत झेल रहा पाकिस्तान अब इन समर्थकों के जरिए भारतीयों पर हमले करा रहा है. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले को जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था. इसका सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में रहता है.