नाबालिग लड़कियों को नशीली दवाएं देकर देह व्यापार के लिए किया जाता था मजबूर 

नाबालिग लड़कियों को नशीली दवाएं देकर देह व्यापार के लिए किया जाता था मजबूर 

 पटना 
बिहार के नए इलाकों में आर्केस्ट्रा की आड़ में नाबालिगों से देहव्यापार के मामले में राज्य सरकार सख्त है। मुख्य सचिव स्तर से सभी जिलों के डीएम और एसपी को एसओपी भेजा गया है। इसके तहत जिलों में कमेटी गठित कर आर्केस्ट्रा के नाम पर लड़कियों की मानव तस्करी करने वाले दलालों की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा गया है। संवेदनशील जिलों में डीएम स्तर से कमेटी गठित की गई है। लॉकडाउन के बाद मजबूरी का फायदा उठाकर नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा में शामिल किया जा रहा है। समाज कल्याण निदेशक राजकुमार ने बताया कि सभी डीएम को पत्र लिखने के साथ-साथ सभी संस्थाओं को ऐसी घटनाओं पर अलर्ट रहकर स्थानीय पुलिस को सूचना देने को कहा गया है। बता दें कि आर्केस्ट्रा की आड़ में देहव्यापार को लेकर 3 जुलाई को ही समाजसेवी शाहीना परवीन ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था।