नारियल तेल बाल ही नहीं, स्किन को भी रखता है हेल्दी

नारियल तेल बाल ही नहीं, स्किन को भी रखता है हेल्दी

 

नारियल तेल लगाने से न केवल बाल लंबे और घने रहते हैं बल्कि त्वचा के लिए भी यह कम फायदों से भरा नहीं है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं नारियत तेल के फायदे...

रिंकल्स आने से रोकता है
नहाने के बाद त्वचा पर नारियल तेल की मसाज न केवल त्वचा का ग्लो बढ़ाती है, बल्कि ऐंटी एजिंग के रूप मे भी काम करती है। इसमें मौजूद ऐंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की कोशिकाओं को नष्ट होने से बचाते हैं और फैटी ऐसिड त्वचा पर झुर्रियों को दूर रखता है।

त्वचा संबंधी समस्याओं में फायदेमंद
त्वचा के कटने, जलने या ऐलर्जी से राहत चाहिए, तो जान लें कि नारियल तेल में ऐंटी बैक्टीरियल, ऐंटी फंगल और ऐंटी इन्फ्लामेट्री तत्व हैं।

मेकअप रिमूवर
दिनभर मेकअप के कारण त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं लेकिन रुई में नारियल तेल लगाकर चेहरे की सफाई इन्हें खोल देती है। प्राकृतिक क्लींजर के तौर पर न इससे आप त्वचा की सफाई कर सकते हैं, बल्कि यह त्वचा की नमी भी बरकरार रखता है।

खूबसूरत होठों के लिए भी फायदेमंद
अक्सर शरीर में पानी की कमी के चलते होंठ फटने लगते हैं। इसके लिए भी नारियल तेल काफी कारगर है। इसके लिए आप नारियल तेल को लिप बाम की तरह इस्तेमाल करें। दिन में तीन से चार बार इसे लगाएं।

डेड स्किन दूर करने में भी कारगर
चीनी में नारियल तेल मिलाकर स्क्रब करने से यह आपकी त्वचा से डेड स्किन दूर खत्म होती है। साथ ही आपकी त्वचा को सॉफ्ट और चमकदार बनती है।