निर्दोष युवक को छेड़छाड़ के झूठे प्रकरण में फंसाने के आरोप से घिरी पुलिस

निर्दोष युवक को छेड़छाड़ के झूठे प्रकरण में फंसाने के आरोप से घिरी पुलिस

कोरबा
छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के गोपालपुर में देवी जागरण के दौरान दर्री थाना प्रभारी और एक युवक के साथ हुए विवाद के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. गोपालपुर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिलाओं ने शिकायत करते हुए कहा है कि थानेदार द्वारा मारपीट किए जाने की वजह से युवक ने बचाव में धक्का मुक्की की, जिस पर भड़के थानेदार ने संगवारी पुलिस की महिला कमांडो को सामने कर छेड़छाड़ का झूठा मामला दर्ज करा दिया.

दर्री के गोपालपुर में दशहरा उत्सव के बाद देवेश शर्मा के यहां देवी जागरण का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान रात में दीपक कंवर अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचा था. तभी वहां किसी बात को लेकर दर्री थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल से उसकी झूमाझटकी हो गई. इसके बाद पुलिस ने दीपक के खिलाफ महिला कमांडो के साथ छेड़छाड़ करने का झूठा प्रकरण दर्ज कर लिया.

लिहाजा, अब इस मामले में गांव की महिलाएं सामने आ गई हैं. महिलाओं का कहना है कि दीपक जागरण स्थल पर अपनी पत्नी को दर्शक दीर्घा में बैठाने के लिए संगवारी पुलिस की महिला सदस्यों से दरी मांग रहा था. इस बीच थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल मौके पर पहुंचे और दीपक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे.

इसके बाद झुंझलाहट में नाराज थाना प्रभारी ने मामले को बदलकर युवक के खिलाफ छे़ड़छाड़ का झूठा मामला दर्ज कर दिया. वहीं महिलाओं द्वारा पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई ने मामले में दर्री सीएसपी को जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.