नेता प्रतिपक्ष का आरोप, 5 बजे के बाद भी मप्र में रहे सीएम रमन के बेटे, पुलिस ने बिना तलाशी छोड़ा

नेता प्रतिपक्ष का आरोप, 5 बजे के बाद भी मप्र में रहे सीएम रमन के बेटे, पुलिस ने बिना तलाशी छोड़ा

भोपाल
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम गया है और प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है |अब मतदान होने तक बाहरी व्यक्ति प्रदेश में प्रवेश नहीं कर सकेगा| वहीं इस दौरान प्रचार के लिए आये बाहरी नेताओं को भी शाम पांच बजे तक प्रदेश छोड़ना था| लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे 5 बजे के बाद भी एक होटल में रुके रहे| इसका आरोप नेता प्रतिपक्ष अजय ने लगाया है और पुलिस पर सवाल उठाये हैं| 

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का आरोप है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को सीधी पुलिस ने पकड़ा और बिना तलाशी लिए छोड़ दिया गया|  सांसद अभिषेक सिंह सीधी जिले के पसली टूरिज्म के गेस्ट हाउस में ठहरे थे | जबकि शाम 5:00 बजे के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रदेश में नहीं रह सकता था| उन्होंने कहा चपरा टोल नाके पर पुलिस ने उनके वाहन को बगैर तलाशी के जाने दिया| वह बड़े-बड़े सूटकेस लिए हुए थे लेकिन पुलिस ने कोई जांच नहीं की|