नेमार के शानदार प्रदर्शन से जीता पीएसजी सेंट जर्मेन

नेमार के शानदार प्रदर्शन से जीता पीएसजी सेंट जर्मेन

पेरिस
नेमार के शानदार प्रदर्शन की मदद से लीवरपूल को 2 . 1 से हराने के बाद पेरिस सेंट जर्मेन ने चैम्पियंस लीग नाकआउट चरण में जगह बनाने की दिशा में कदम रख दिया। नेमार ने 37वें मिनट में गोल किया जबकि जुआन बर्नाट ने पहला गोल दागा था। अब जर्गन क्लाप की टीम को नपोली को 1 . 0 या दो गोल से हराना होगा। पीएसजी दूसरे स्थान पर है लेकिन उसे अगला मैच जीतना होगा ताकि नाकआउट चरण में जगह बना सके । लीवरपूल से उसके दो ही अंक अधिक है। नपोली के पीएसजी से एक अंक अधिक है। वहीं एटलेटिको मैड्रिड ने मोनाको को 2 . 0 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली । बोरूसिया डार्टमंड भी क्लब ब्रग से गोलरहित ड्रा खेलकर दूसरे दौर में पहुंच गया।