सलमान खान ने शूट किया मौत के कुएं का सीन
सलमान खान की 'भारत' एक ऐसी फिल्म होगी जिसका 2019 में सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार किया जाएगा। पहले यह फिल्म इसलिए खबरों में आई थी क्योंकि इसका लीड रोल प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ दिया था। इसके बाद हिरोइन के तौर पर फिल्म में कटरीना कैफ को शामिल किया गया। अब फैन्स एक बार फिर सलमान और कटरीना को बड़े पर रोमांस करते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।
फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग दुबई, अबु धाबी और माल्टा में पूरी होने के बाद अब 'भारत' की पूरी टीम इंडिया में फिल्म की शूटिंग कर रही है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने इस शूटिंग के दौरान की ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि 'मौत के कुएं' के सीन की शूटिंग हो रही है।
अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उत्तर प्रदेश के स्टंटमैन ने सलमान के साथ इस सीन की शूटिंग की। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, 'अभी-अभी अपनी जिंदगी का सबसे खतरनाक ऐक्शन सीन यूपी से आए स्टंटमैन के साथ 'मौत का कुआं' शूट किया है।'
बता दें कि 'भारत' में सर्कस के काफी सारे सीन मौजूद होंगे। इस फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा तबू, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर की भी भूमिकाएं हैं। इसके अलावा हाल में यह भी खबर सामने आई थी कि फिल्म में वरुण धवन भी स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देंगे। यह फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।