एलीट मुक्केबाजों के नए मुख्य कोच नियुक्त हुए कटप्पा
नयी दिल्ली
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमित पंघल और गौरव सोलंकी, 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले मंदीप जांगड़ा और सचिन सिवाच, पूर्व यूथ वर्ल्ड चैम्पियन और विश्व चैम्पियनशिप पदकधारी शिवा थापा और गौरव बिधूड़ी उन 50 एलीट मुक्केबाजों में शामिल हैं, जो 10 दिसम्बर से पटियाला स्थित भारतीय खेल संस्थान में जारी एलीट पुरुष मुक्केबाजी कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं। यह कैम्प 15 जनवरी, 2019 तक चलेगा और इसमें 14 कोच खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं। इन कोचों की अगुवाई परफॉरमेंस डाइरेक्टर सैंटियागो निएवा कर रहे हैं। इस बीच, द्रोणाचार्य अवार्डी सीके कटप्पा को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। राष्ट्रीय चैम्पियन दीपक (42 किग्रा) और पीएल प्रसाद (52 किग्रा) भी इस कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं। 2018 राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता मनोज कुमार थोड़े समय बाद कैम्प में शामिल होंगे। मनोज अभी पटियाला में ही रिहैब में हिस्सा ले रहे हैं। स्टैंडर्ड गाइडलाइंस के मुताबिक इस सूची को ट्रायल के बाद 46 खिलाड़ियों और 12 कोचों तक सीमित कर दिया जाएगा। कैम्प में शामिल खिलाड़ियों को ओवरआॅप परफार्मेंस का रिव्यू होने के बाद असल संख्या में खिलाड़ी कैम्प में शामिल होंगे।