पहले T-20 के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित, जानें काैन खिलाड़ी हुए शामिल
ब्रिसबेन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच के लिए बुधवार को विराट कोहली की अगुवाई में अपनी 12 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित कर दी।
विंडीज के खिलाफ तीन टी 20 मैचों से आराम के बाद आस्ट्रेलिया दौरे में नियमित कप्तान विराट की वापसी हो रही है जबकि रोहित शर्मा उपकप्तान की भूमिका में होंगे। विंडीज के खिलाफ रोहित की कप्तानी में भारत ने घरेलू टी 20 सीरीज 3-0 से जीती थी।
चेन्नई में विंडीज के खिलाफ खेले गए आखिरी टी 20 में टीम का हिस्सा रहे मनीष पांडे और वाशिंगटन सुंदर को 12 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं युवा रिषभ पंत को अनुभवी दिनेश कार्तिक पर बतौर विकेटकीपर तरजीह दी गई है। बीसीसीआई ने ट्विटर पर पहले मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम घोषित की।
टीम इस प्रकार है- विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल।