पांच साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले को दोहरी फांसी की सजा
जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए पांच साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या करने वाले आरोपी को दोहरी फांसी की सजा सुनाई है. जिले के कटंगी तहसील के ककरहटा गांव में रहने वाली पांच साल की मासूम से उसके चचेरे भाई ने पहले बलात्कार किया था फिर खुद को बचाने के लिए बच्ची की हत्या कर शव घर के पास बने सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था.
20 अगस्त 2018 को हुई इस घटना से न सिर्फ कटंगी बल्कि पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी. इस मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय कुमार सिंह ने सुनवाई करते हुए आरोपी अमर कुशवाहा को दोहरी फांसी और आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
आपको बता दें कि वारदात के बाद बच्ची के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन बच्ची नहीं मिलने पर माता-पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. मामले में आरोपी ने पहले तो खुद को बचाने के लिए पुलिस को गुमराह किया और दिन भर बहन की तलाश का नाटक करता रहा. इस दौरान पुलिस को आरोपी अमर की बातों पर शक हुआ, जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई.
जबलपुर एसपी अमित सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और शक होने पर उसके कपड़े उतरवाए, जिमने खून के दाग लगे थे. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बच्ची का शव बरामद किया और करीब 28 सबूत एकत्रित कर कोर्ट में पेश किए. पुलिस ने शुरू से ही इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का प्रयास किया, जिसमें सफलता मिली.