मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैबिनेट बैठक में खोला विकास का पिटारा

जबलपुर
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा जबलपुर में की गई कैबिनेट बैठक ने इतिहास बना डाला. दरअसल, मध्यप्रदेश गठन के बाद किसी सरकार ने जबलपुर मे कैबिनेट की बैठक आयोजित की. मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में जबलपुर में पहली बार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई.
बैठक शुरू होने से पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन धारण किया गया. इसके बाद बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा हुई. जबलपुर से सम्बंधित कई प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में बताया कि हमारी सरकार 2 मार्च तक 25 लाख किसानों का कर्जा माफ करेगी
कमलनाथ ने कहा कि मैने तय किया था कि मेरा पहला दौरा कैबिनेट मीटिंग के साथ करूंगा. हम जबलपुर के उपेक्षित इतिहास को बदलेंगे. उन्होंने कहा कि लगभग 53 दिन हुए मंत्रिमंडल बने. पिछली सरकार ने तिजोरी खाली कर दी थी. प्रदेश आत्महत्या में नंबर वन था. कानून अव्यवस्था में नंबर था. इस तरह का मध्यप्रदेश हमें सौंपा गया था.
उन्होंने कहा कि 53 या 55 दिन में यह सब बदलना सम्भव नहीं था. हम अपने वचन पत्र की पूर्ति करेंगे. कृषि क्षेत्र से 70 प्रतिशत लोग जुड़े हुए हैं, हमें नए नज़रिए से कृषि क्षेत्र को देखना और समझना होगा. आज बढ़ते हुए उत्पादन को कैसे मैनेज करें, ये चुनोती है. जय किसान ऋण माफी योजना हमारा पहला कदम किसानों के लिए हमें लॉन्ग टर्म पालिसी बनानी है.
कमलनाथ ने कहा कि सरकार ने कर्ज माफ करने के लिए जय किसान ऋण मुक्ति योजना शुरू की. कृषि क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक योजना बनाई जा रही है। हमारी निवेश नीति के तहत 19 फरवरी को भोपाल में बैठक बुलाई है. इस बैठक में चर्चा की जाएगी कि कैसे प्रदेश में निवेश को बढ़ाया जाए.
कैबिनेट बैठक मे इन प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी मिली
- 89439 करोड़ के लेखा अनुदान बिल को मंजूरी
- प्रदेश में होगा आईटी संचनालय का गठन
- 24 घंटे महिला हेल्पलाइन योजना को स्वीकृति
- 181 डायल कर महिलाओं को मिलेगी मदद
- लोकसभा चुनाव के लिहाज से कई पदो को स्वीकृति
- कुल 1634 पदों को कैबिनेट ने दी स्वीकृति
- जिला निर्वाचन कार्यालयों में होगी नियुक्ति
- प्रदेश में नई दूरसंचार नीति 2019 के दिशा निर्देशों का अनुमोदन
जबलपुर से जुड़े इन प्रस्तावों को मंजूरी
- भिटौली गांव में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाएगी
-जबलपुर के जिला अस्पताल को 50 करोड़ की लागत से 500 बेड वाले हॉस्पिटल के रुप में उन्नयन किया जाएगा.
-मोतीनाला प्रसूति गृह का 30 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल में उन्नयन किया जाएगा.
-नर्मदा नदी पर ग्वारीघाट से मंगेरी तक केबल स्टे ब्रिज का निर्माण किया जाएगा
-घमापुर स्थित रामलीला मैदान के समीप अनूसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा.
- शहपुरा में नवीन शासकीय महाविद्यालय खोला जाएगा
-विजय नगर, जबलपुर में नवीन महाविद्यालय खोला जाएगा
-चरगवां में नवीन शासकीय महाविद्यालय खोला जाएगा
-अदालत के लिए 3 दिसंबर को एडवोकेट डे मनाया जाएगा
-जबलपूर को बेहतर बनाया जाएगा
-विधान परिषद के लिए जल्द काम प्रारंभ होगा
-प्रदेश मे बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए काम हो रहा है
-जबलपुर संभाग की 29 गौशाला के लिए जमीन स्वीकृत
-प्रदेश मे गौशाला के लिए जमीन का आवंटन
-किसानों की ऋण माफी के आवेदन की स्क्रूट्नी की जा रही है