पांच साल के मासूम की हत्या का खुलासा, आरोपी ने अश्लील फिल्म देख बच्चे से कुकर्म के बाद की हत्या

रतलाम
मध्य प्रदेश के रतलाम में पांच साल के मासूम के अपहरण और हत्या के बहुचर्चित मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है| बालक के सात परिचित  युवक ने अप्राकृतिक कृत्य किया| बच्चा शोर न मचा सके इसके लिए मासूम के मुँह पर टेप चिपका दिया था| जिससे उसका दम घुटा और मौत हो गई| बालक का शव प्लास्टिक की बोरी में रख वाशिंग मशीन में छिपा दिया था। बाद में आरोपित और उसकी बड़ी बहन ने शव बालक के घर के पीछे फेंक दिया था। 

आरोपित सोहेल उर्फ मोनू पिता अल्ताफ अंसारी (19) निवासी हाट रोड और उसकी बहन कश्मीरा पति शाकिर (25) निवासी खजराना (इंदौर) को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। परिचित युवक ने फोन पर अश्लील फिल्म देखने के बाद उत्तेजना में आकर बालक को घर में बुलाया और मुंह पर टेप चिपकाने के बाद उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया, इस दौरान उसकी मौत हो गई थी। पांच साल के बालक से अप्राकृतिक कृत्य के बाद हाट की चौकी कंबल पट्टी में रहने वाले सोहेल ने 13 अप्रैल को उसकी हत्या कर दी थी। सोहेल की बहन कश्मीरा काे बदबू आने लगी तो 15 अप्रैल को घर में रखी वॉशिंग मशीन खोली। उसमें उसे लाश दिख गई। 16 अप्रैल को छोटी बहन की शादी में दोनों खंडवा चले गए। 22 अप्रैल को खंडवा से लौटने के बाद सोहेल और कश्मीरा ने प्लास्टिक का बोरा टाट के दो बोरों में भरा। पुलिस को गुमराह करने के लिए धागे और चिंदियां डालीं। घर के पीछे की दीवार कूदकर लाश मृतक के घर के पीछे नाले किनारे रख आए थे। दोनों आरोपी 6 मई तक पुलिस रिमांड पर है।