घर में चोरी कराने के मामले में पुत्रवधू समेत छह गिरफ्तार
बड़वानी
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित एक घर से लाखों के जेवरात चोरी होने के मामले में पुलिस में उस घर की मास्टरमाइंड पुत्रवधू समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने आज प्रेस (एजेंसी) में बताया कि पूजा स्टेट कॉलोनी में जेवरात तथा नगदी की चोरी के मामले में घर की पुत्रवधू अश्विनी उर्फ लाली सोनी, उसके मुंह बोले भाई शिवानंद व उसके तीन मित्र मनीष सिर्वी, रवि सिर्वी तथा दीपू सिसोदिया और खरीददार धार निवासी ज्वैलर उदित सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों से 12.5 किलो चांदी तथा 20 ग्राम सोने के आभूषण, घटना में प्रयुक्त कार तथा जेवर बेचकर खरीदी गई एक अन्य कार भी भी जप्त की गयी है। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर 2018 को सुनील सोनी के शिकायत आवेदन के आधार पर प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना आरंभ की गई थी। विभिन्न तयों के आधार पर धार जिले के शिवानंद तथा उसके तीन अन्य मित्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिन्होंने सुनील सोनी की पुत्रवधू अश्विनी को घटना को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार बताया। उन्होंने बताया कि अश्विनी उसके पति अर्पित के साथ पारिवारिक विवाद के चलते घर में नहीं रहना चाहती थी। आरोपियों ने बाद में अर्पित को काले जादू के माध्यम से चोरी गए जेवरात ढूंढने के लिए 40000 रुपये भी मांगने का नाटक रचा था। आरोपियों ने चोरी किए हुए गहने को धार के स्वर्णकार उदित सोनी को बेचकर एक कार भी खरीद ली थी।