पाकिस्तान में करोड़ों का घोटाला आया सामने, ग्वादर पोर्ट सिटी में भ्रष्टाचार

पाकिस्तान में करोड़ों का घोटाला आया सामने, ग्वादर पोर्ट सिटी में भ्रष्टाचार

इस्लामाबाद
पाकिस्तान और चीन के सहयोग से विकसित हो रहे ग्वादर पोर्ट सिटी में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। पाकिस्तान की जांच एजेंसी ने इस परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों में करोड़ों रुपये का घोटाला उजागर किया है। चीन की इस कॉरिडोर परियोजना में घपला होने के बाद पाकिस्तानी पीएम के सपने को झटका लग सकता है क्योंकि वह ग्वादर को दुबई जैसा बनाना चाहते हैं।

मीडिया खबरों के मुताबिक, जांच एजेंसी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने ग्वादर पोर्ट सिटी में समुद्री पानी को शुद्ध पीने के पानी बनाने वाली योजना में भ्रष्टाचार उजागर किया है। जांच एजेंसी एनएबी ने अपनी जांच में सौ करोड़ पाकिस्तानी रुपये लगभग साठ करोड़ भारतीय रुपये का घोटाले का खुलासा किया है। अभी इस घोटाले की रकम बढ़ने का अनुमान है।

जांच प्रक्रिया अभी चल रही है। साथ ही पाकिस्तान की जांच एजेंसी मामले की तह में जा रही है। ये मामला पाकिस्तान में तूल पकड़ रहा है। हालांकि, इस घोटाले के उजागर होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कोई बयान नहीं आया है।

एनएबी ने इस संबंध में बलूचिस्तान डेवलपमेंट अथॉरिटी के तीन पूर्व चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पांच तहसीलदारों सहित 15 अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यहां पर जमीनों के आवंटन में भी भ्रष्टाचार किया गया है। जिसमें 844 एकड़ जमीन अवैध तरीके से प्राइवेट लोगों को आवंटित कर दी गई। आवंटित जमीन की कीमत अरबों में बताई गई है। इसमें अभी जांच चल रही है, पूरी तरह से भ्रष्टाचार सामने आने में समय लगेगा।

ग्वादर पोर्ट चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीइसी) का हिस्सा है। सीपीइसी ड्रैगन का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। यह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन जैसे विवादित इलाकों से होकर गुजरता है। भारत इस प्रोजेक्ट का विरोध करता है, क्योंकि यह पाक अधिकृत कश्मीर से गुजरता है। यह हाइवे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट चीन के काशगर प्रांत को पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से जोड़ेगा।