पाकिस्तान में शांति सम्मेलन, अफगान नेताओं ने लिया हिस्सा
इस्लामाबाद
अफगानिस्तान के नेताओं ने देश के अंदर विभिन्न पक्षों के बीच बातचीत का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान में शांति सम्मेलन में हिस्सा लिया। यह सम्मेलन अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की अगले सप्ताह पाकिस्तान की यात्रा के क्रम में हो रहा है।
गनी, उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और अफगानिस्तान नागरिक समाज के लोगों ने अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष राजदूत ज़लमय खलीलजाद के साथ हाल के दिनों में अनेक बैठकें की हैं। खलीलजाद अफगानिस्तान सरकार, विपक्ष तथा तालिबान के बीच शांति वार्ता के लगातार प्रयास कर रहे हैं।
इस्लामाबाद के निकट शनिवार को हुए इस सम्मेलन में तालिबान का कोई प्रतिनिधि नहीं था। हालांकि इसमें गुलबुद्दीन हेकमतयार ने हिस्सा लिया। हेकमतयार ने गनी सरकार के साथ शांति समझौता किया है। हाल ही उसका नाम अमेरिकी आतंकवादी सूची से हटाया गया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कहा कि उनका मुल्क अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व लाने के प्रयास करता रहेगा।