पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे चंद्रशेखर, बताई ये वजह
नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को थम गया, गुरुवार को देश की 95 लोकसभा सीट पर मतदान होना है. मतदान से पहले तमिलनाडु में डीएमके सांसद कनिमोझी के घर छापे पड़े, जिसकी वजह से राजनीति गर्मा गई है. इस बीच चुनाव आयोग के प्रचार पर रोक लगाने के बाद आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं.
पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे चंद्रशेखर
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी को हराने के लिए दलित वोट को एकसाथ रखना चाहते हैं. बता दें कि हाल ही में उन्होंने ऐलान किया था कि वे वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.उन्होंने कहा कि उनका संगठन सपा-बसपा गठबंधन का समर्थन करेगा और भाजपा को हराने के लिए दलित वोट बंटना नहीं चाहिए.

bhavtarini.com@gmail.com 
