खरगोन के रूपाबेड़ी में तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार

खरगोन
खरगोन जिले में बड़वाह के पास रूपाबेड़ी गांव में बीती रात तेंदुए ने गाय के बछड़े पर हमला कर उसका शिकार किया. यह  बछड़ा एक किसान के बाड़े में बंधा हुआ था. मौके पर तेंदुए के पंजों के निशान भी मिले हैं. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है.

रूपाबेड़ी निवासी किसान जगदीश वर्मा के घर दूर बाड़े में अन्य मवेशियों के साथ गाय का बछड़ा भी खूंटे से बंधा हुआ था. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात खाने की तलाश में भटककर पहुंचे तेंदुए ने बछड़े को अपना शिकार बना लिया. घटना की जानकारी सुबह उस दौरान मिली जब किसान की बेटी साफ-सफाई के लिए बाड़े में पहुंची. बछड़े का क्षत-विक्षिप्त शव देखकर उसने घर वालों को सूचना दी. किसान परिवार के मुताबिक मौके पर तेंदुए के पैरों के निशान भी मिले हैं.

सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर तेंदवे द्वारा शिकार करने की पुष्टि की है. वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी बनी हुई है. इससे पहले भी तेंदुआ कुतों को अपना शिकार बना चुका है. अब वह गांव के करीब आकर पालतू जानवरों को अपना निशाना बनाने लगा है. कल रात की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं.