पुलिस के हत्थे चढे फर्जी अधिकारी बनकर ठगने वाले
पन्ना
मध्यप्रदेश के पन्ना में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर ठगने के मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिहं ने बताया कि इस मामले की शिकायत सामाने आने के बाद अधिकारियों की एक टीम गठित की गई थी। इस मामले में टीम के अधिकारियों ने फर्जी आयकर अधिकारी बनकर ठगने वाले सतना जिले के मैहर निवासी अश्वनी सिंह (34) और विभूति सोनी (32) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने फर्जी मोबाइल सिम के सहारे लोगों को आयकर अधिकारी बताकर धौस देते रहे और उनके पते पर फर्जी नोटिस भेजकर मामला रफा-दफा करने के लिए बात कर अपने खाते में रकम ट्रांसफर करवाते थे। इनके जाल में कई लोग आ चुके है। इन आरोपियों ने कोरबा, कवर्धा, कोरिया में फर्जी नोटिस भेजा था और फोन पर बात करके सभी से आठ-नौ लाख रूपये कमाये ऐठ लिया है, साथ ही जबलपुर में एक परिवहन अधिकारी को भी नोटिस भेजा था और उससे से भी पैसे प्राप्त हुये थे।