पुष्पवर्षा कर शहीद दी विदाई, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

पुष्पवर्षा कर शहीद दी विदाई,  राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

देवास
अनंतनाग में बुधवार को आतंकी हमले में शहीद हुए देवास जिले के सीआरपीएफ जवान संदीप यादव काे शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया। उनका अंतिम संस्कार खेत में बन रहे नए घर के पास किया गया। बेटे राेहित ने पिता को मुखाग्नि दी। करीब एक किलोमीटर लंबी शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। संदीप को अंतिम विदाई देने के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे, जहां पुष्पवर्षा की गई।

 

शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जैसे ही पार्थिव देह भोपाल से कुलाला गांव पहुंची। पूरा गांव गम में डूब गया। गांव पहुंचने के पहले पूरे रास्ते शहीद के सम्मान में नारे लगते रहे। सोनकच्छ में रास्तेभर पुष्पवर्षा कर संदीप को विदा किया गया। क्षेत्र के यादव व अन्य समाजजनों द्वारा मेहतवाड़ा से हजारों दो पहिया वाहन की अगुवाई में पार्थिव देह को गांव तक लाया गया।

महिलाओं ने बनाई रंगोली, छतों पर से बरसाए फूल

रोहित को अंतिम विदाई देने हजारों लोग गांव पहुंचे। अंतिम यात्रा गांव से होते हुए खेत पर पहुंची। शहीद की पार्थिव देह जहां से भी गुजरी हर कोई सड़क किनारे सम्मान में खड़ा नजर आया। गांव में जगह-जगह रंगोली बनाई गई थी, जिसमें संदीप जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा हुआ था। अंतिम दर्शन को छतों पर खड़ी महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर शहीद को विदा किया। गांव में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर शहीद को अंतिम विदाई दी गई। अंतिम यात्रा में प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी, मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और सांसद महेंद्र सोलंकी भी शामिल हुए।

इसके पहले देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय व एसपी चंद्रशेखर सोलंकी ने शहीद के पिता कांतिलाल यादव से मिलकर ढांढस बंधाया व बेटे की शहादत की पूरी जानकारी दी। मंत्री सज्जन वर्मा भी उनके घर पहुंचे। उन्होंने पिता व भाई को बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सम्मान निधि के रूप में 1 करोड़, मकान व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। मंत्री से बात करते वक्त संदीप के पिता गश खाकर गिर गए। सांसद महेंद्र सोलंकी भी सांत्वना देने के लिए पहुंचे।