पूरी तरह शाकाहारी हुए लालू यादव
रांची
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अब पूरी तरह से शाकाहारी हो गए हैं. सजायाफ्ता लालू को डॉक्टरों ने उनके अंडा खाने पर भी रोक लगा दी है. वह करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं और फिलहाल रांची राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती हैं.
लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा ने उनका मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि अभी लालू यादव की किडनी औसतन 50 फीसदी काम कर रही है. उनका शुगर और ब्लड प्रेशर अभी नॉर्मल है. पिछले हफ्ते उनकी किडनी 60 फीसदी पर काम कर रही थी. वहीं इस हफ्ते 10 फीसदी की गिरावट आई है.
बता दें कि बीते एक साल से लालू प्रसाद यादव की किडनी 50 फीसदी के आसपास ही काम कर रही थी. डॉक्टरों के अनुसार ये सामान्य के आसपास है. वहीं खान-पान में पहले डॉक्टर ने 4 अंडे रोज खाने की इजाजत दी थी, लेकिन वह भी अब बंद कर दिया गया है. अब उन्हें पूरे तरीके से शाकाहारी भोजन दिया जा रहा है.
इस बीच झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने शनिवार को लालू यादव से मुलाकात की. उन्होंने लालू यादव से महज 7 मिनट बातचीत की और फिर बाहर आ गए. उन्होंने मुलाकात की बात बताते हुए कहा कि लालू यादव ने उन्हें देखते ही कहा कि आ गए, आओ बैठो.