1947 की तरह सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा भारत: गिरिराज सिंह

1947 की तरह सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा भारत: गिरिराज सिंह

पटना
मोदी सरकार 2.0 में मंत्री गिरिराज सिंह के ताजा बयान से नया विवाद खड़ा हो सकता है. गुरुवार 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उन्होंने देश की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए इशारों-इशारों में एक समुदाय विशेष पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि धार्मिक व्यवधान के कारण जनसंख्या नियंत्रण में अड़चन आ रही है और देश 1947 की तरह ही सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा है. गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, हिंदुस्तान में जनसंख्या विस्फोट अर्थव्यवस्था, सामाजिक समरसता और संसाधन का संतुलन बिगाड़ रहा है. जनसंख्या नियंत्रण पर धार्मिक व्यवधान भी एक कारण है, हिंदुस्तान 47की तर्ज़ पर सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा है. सभी राजनीतिक दलों को साथ हो जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिए आगे आना होगा.

बता दें कि बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह अक्सर अपने विवादास्पद बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वो जनसंख्या नियंत्रण को एक गंभीर समस्या मानते हैं और इसको लेकर अक्सर बयान देते रहते हैंं. उनके निशाने पर एक विशेष समुदाय रहता है.