पे-थाई की बारिश के चलते किसानों की मुश्किलें बढ़ीं, बालोद में धान खरीदी केंद्र ठप
रायपुर
छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के साथ ही किसानों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद दिखने लगी है. लेकिन, पिछले दो दिनों से पे-थाई तूफान के चलते हो रही बारिश ने फिर एक बार किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बालोद जिले के 110 धान खरीदी केन्द्रों में लगातार बारिश के चलते धान खरीदी भी बंद पड़ी है. दूसरी ओर इन खरीदी केन्द्रों में किसानों से खरीदकर रखे धान के समुचित रख रखाव के अभाव के चलते बारिश में भीग रहे हैं. यही वजह है कि जिले भर के खरीदी केन्द्रों में रखे लाखों क्विंटल धान बारिश में भीगने के चलते पूरी तरह बरबाद होने के कगार पर है.
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने जिले भर के धान खरीदी केन्द्रों के व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. शासन के आदेश के बाद 1 नवंबर से बालोद जिले के 110 धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है. इस बीच पिछले डेढ़ माह में दो बार मौसम ख़राब हुआ है. इसके बावजूद धान खरीदी केन्द्रों के संचालकों द्वारा धान को बारिश से बचाने के लिए अब तक किसी तरह समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. बारिश के पानी से खरीदी केन्द्रों में रखे धान के बोरे लगातार भीग रहे हैं.
इस बारिस का पानी खरीदी केन्द्रों में जमा होने के चलते जिले भर के खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी पूरी तरह बंद कर दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि 1-2 दिनों में बारिश बंद होने के बावजूद करीब एक सप्ताह तक ज्यादातर धान खरीदी केद्रों में खरीदी प्रारंभ होने के आसार कम दिखाई दे रहे है, यह किसानों की चिंता का विषय बन गई है.