आजीवन कारावास काट रहे कैदियों की सुनवाई टली, 2 हफ्ते बाद होगी अगली सुनवाई

आजीवन कारावास काट रहे कैदियों की सुनवाई टली, 2 हफ्ते बाद होगी अगली सुनवाई

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में प्रदेश भर के जेलों में बंद आजीवन कारावास की सजा काट चुके कैदियों की रिहाई को लेकर हो रही सुनवाई दो सप्ताह के लिए टल गई है. मामले में अगली सुनवाई अब दो सप्ताह के बाद होगी. बता दें कि हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमरनाथ पांडे ने हाईकोर्ट चीफ जस्टिस के डिवीजन बैंच में जनहित याचिका दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि प्रदेश भर के जेलों में ऐसे कैदी हैं जिन्होंने अपने सजा मे से 14 साल या उससे भी अधिक कि आजीवन कारावास की सजा काट चुके हैं. सजा पूरा होने के बाद भी उनकी रिहाई नही हो रही है. जबकि सजा पूरा होने के बाद कैदियों को जेल में नही रखा जाता. पिछली सुनवाई के बाद आज मामले में अंतिम सुनवाई होने की संभावना थी पर आज कि सुनवाई दो सप्ताह के लिए टल गई है. लिहाजा, कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 2 हफ्ते के बाद का समय तय किया है. अब मामले पर अगली सुनवाई 2 हफ्ते बाद होगी, जिसके बाद 14 वर्ष से भी अधिक आजीवन कारावास की सजा काट चुके कैदियों की रिहाई पर कोर्ट का फैसला आ सकेगा.