पेंच नहर में डूबने से एक महिला की मौत
सिवनी
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनवाडा थाना क्षेत्र के भडारपुर गांव में आज सुबह पेंच नहर में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि जिले में पेंच व्यपवर्तन योजना के तहत बनाई गई नहर में डूबने से सुनीता यादव (47) की मौत हो गई है। वह सुबह जानवरों को चराने के लिए नहर पर गई थी। इसी दौरान नहर के किनारे पैर फिसल लाने के कारण वह नीचे गिर गई और पानी में डूबने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना की जांच की जा रही है।