पेसर हसन अली टेस्ट में चटकाए 10 विकेट,पहले पाकिस्तानी

पेसर हसन अली टेस्ट में चटकाए 10 विकेट,पहले पाकिस्तानी

रावलपिंडी
पेसर हसन अली के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 95 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। हसन अली को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हसन अली का कमाल
पाकिस्तान के पेसर हसन अली जीत के हीरो रहे जिन्होंने इस टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट झटके। हसन ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 10 विकेट चटकाए। 26 साल के हसन अपने करियर का 11वां ही टेस्ट मैच खेल रहे थे। उन्होंने 21 टेस्ट पारियों में अब तक कुल 43 विकेट लिए हैं।

अख्तर के बाद पहले पेसर
हसन पाकिस्तान के लिए घरेलू सरजमीं पर 10 विकेट लेने वाले 18 साल बाद पहले पेसर बन गए हैं। उनसे पहले दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बांग्लादेश के खिलाफ पेशावर में यह कमाल किया था।