विश्वनाथन आनंद ने 145 चाल के बाद ड्रा खेला

विश्वनाथन आनंद ने 145 चाल के बाद ड्रा खेला

कोलकाता
विश्व रैपिड के मौजूदा चैम्पियन विश्वनाथ आनंद ने टाटा स्टील शतरंज भारत 2018 के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन से ड्रा खेला। तीसरे दिन के खेल के बाद विश्व रैंंिकग में तीसरे स्थान पर काबिज अजरबेजान के शेखरियार ममेदयारोव, मौजूदा विश्व चैम्पियन आरोनियन और भारत के नंबर दो खिलाड़ी हरिकृष्णा एक समान दो अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। आनंद सहित चार खिलाड़यिों के 1.5 अंक है। पांच साल में पहली बार भारत में किसी टूर्नामेंट में खेल रहे पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद ने पहले दौर में अमेरिका के वेस्ले सो से 145 चाल की मैराथन बाजी ड्रा खेली थी। दूसरे दौर में हरिकृष्णा से हारने वाले 2012 ओलंपियाड के स्वर्ण पदक विजेता ममेदयारोव ने तीसरे दौर में स्थानीय खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर सूर्या गांगुली को हराया। हरिकृष्णा और गांगुली पहले दौर में आमने-सामने थे जो मैच ड्रा रहा था।