जगननाथ उत्कृष्ट विद्यालय, भारत ज्योति विद्यालय और शासकीय नवीन हाई स्कूल महाराजपुर के मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान
जगननाथ उत्कृष्ट विद्यालय, भारत ज्योति विद्यालय और शासकीय नवीन हाई स्कूल महाराजपुर के मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान
किंगफिशर ग्रूप द्वारा आयोजित मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में वितरित किये गए मैडल, सर्टिफिकेट और गिफ्ट वाउचर
Syed Imtiyaz Ali
मंडला - किंगफिशर ग्रुप द्वारा अनोखी पहल के तहत कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट, मैडल और कैश बाउचर दिया गया। साथ ही अन्य बच्चों को आने वाली परीक्षा में अच्छे प्रतिशत लाकर उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किया गया। किंगफिशर ग्रुप मंडला के चंद्रकांत जोशी अ. जनरल मैनेजर, सचिन ठाकुर मार्केटिंग हेड, कुंजबिहारी सोनी मैनेजर, अमित मिश्रा, ऋषभ केवट की उपस्थिति में उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह व्यापक रूप से सम्पन्न हुआ। अपने उद्बोधन में सचिन ठाकुर ने कहा कि कोई भी छात्र कमजोर नहीं होता, बस हमें कड़ी मेहनत से पीछे नहीं हटना है। कुंजबिहारी सोनी ने कहा कि सतत प्रयास करने से हम जो चाहे हासिल कर सकते हैं। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र जो मंडला जिले में टॉप किए उन्हें एवं शिक्षक गणों को बधाई दी। इसमें स्कूल की प्राचार्या श्रीमति कल्पना नामदेव, शिक्षक अखिलेश उपाध्याय, आर के हरदहा, प्रवीण अग्रवाल, देवेंद्र कछवाहा, कन्हैया बरमैया, कीर्ति शुक्ला, रंजना पाण्डेय, राम ज्योतिषि एवं अन्य शिक्षक और सभी छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जगननाथ उत्कृष्ट विद्यालय के साथ - साथ भारत ज्योति इंग्लिश हा.से. स्कूल और शासकीय नवीन हाई स्कूल महाराजपुर में भी किंगफिशर ग्रूप द्वारा मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोहपूर्वक किया गया। किंगफिशर ग्रुप द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट, मैडल और गिफ्ट बाउचर दिया गया। साथ ही अन्य बच्चों को आने वाली परीक्षा में अच्छे प्रतिशत लाकर उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किया गया। भारत ज्योति स्कूल मंडला एवं शासकीय नवीन हाई स्कूल महाराजपुर में मेधावी छात्र एवं छात्राओं का सम्मान समारोह व्यापक रूप से सम्पन्न हुआ, जिसमें स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में और सभी छात्र - छात्राओं की उपस्थिति थी।
अपने उद्बोधन में सचिन ठाकुर ने कहा कि जीवन एक रेलगाड़ी की तरह है, जिसे हमें अच्छे कर्मों द्वारा सही दिशा में आगे बढ़ाना है। कुंजबिहारी सोनी ने कहा की ईमानदारी और सत्य निष्ठा की गई मेहनत से निश्चित तौर पे हम कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। भारत ज्योति के फादर सी. बी. जोसफ, श्री शैलेश व अन्य शिक्षक व छात्र बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।
शासकीय नवीन हाई स्कूल महाराजपुर के प्राचार्य मनीष दुबे एवं फादर सी. बी.जोसेफ ने आभार व्यक्त में कहा कि किंगफिशर ग्रुप द्वारा इस तरीके की पहल से बच्चों का मनोबल बढ़ रहा हैं। इस आयोजन से बच्चों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है। किंगफिशर ग्रुप की इस पहल को उन्होंने बहुत सराहा। नवीन स्कूल में संपन्न कार्यक्रम के दौरान संस्था प्राचार्य मनीष दुबे, असीम देशमुख एवं सभी शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थी। किंगफिशर ग्रुप मंडला के प्रमोद सोनी , सचिन ठाकुर, कुंजबिहारी सोनी , जयसिंह राता, अमित मिश्रा, ऋषभ केवट उपस्थित थे।