प्राइम डे सेल में ऐप से सामान खरीदने पर 2 घंटे में डिलीवरी देगा ऐमजॉन

 बेंगलुरु
ऐमजॉन प्राइम डे सेल के दिन देश के 4 बड़े शहरों में पहली बार अपने हाइपरलोकल प्राइम नाउ ऐप का लाभ उठाने की तैयारी कर रहा है। इसके जरिए कंपनी स्मार्टफोन और कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स समेत सभी कैटिगरी में सिर्फ 2 घंटे में डिलीवरी ऑफर करेगी। ऐमजॉन ने प्राइम नाउ ऐप को एफएमसीजी कैटिगरी को ध्यान में रखकर लॉन्च किया था, जहां उसका मुकाबला बिग बास्केट जैसे प्लेयर्स से था। इसे अब सिर्फ ग्रॉसरी नहीं बल्कि एक 'स्पीड ऐप' के रूप में देखा जाता है। यह अभी मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद में अवेलेबल है।
 
ऐमजॉन के एक प्रवक्ता ने बताया, 'प्राइम नाउ के जरिए कंपनी कस्टमर्स को उन प्रॉडक्ट्स की फास्ट डिलीवरी ऑफर करती है, जिसकी उन्हें तत्काल जरूरत होती है या फिर उन्हें उसे जल्द खरीदने की इच्छा हो। जैसे ग्रॉसरी, किचन आइटम्स या कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स का कोई बेस्टसेलिंग प्रॉडक्ट।' 
ऐमजॉन इस साल 16 और 17 जुलाई को होने वाले प्राइम डे सेल में सभी कैटिगरी में मिलाकर 200 नए प्रॉडक्ट लॉन्च करेगा। ऐमजॉन प्राइम के इंडिया हेड अक्षय साही ने बताया कि इनमें से कई प्रॉडक्ट प्राइम नाउ ऐप पर 2 घंटे में फास्ट डिलीवरी के लिए अवेलेबल होंगे। हालांकि साही ने इस बारे में कोई और जानकारी बताने से मना कर दिया।

ऐमजॉन ने अपने प्राइम कस्टमर्स को 2 घंटे की फास्ट डिलीवरी का अनुभव देने के लिए मई में अपने ग्रॉसरी ऐप, 'ऐमजॉन नाउ' का नाम बदलकर प्राइम नाउ कर दिया था। इस ऐप पर प्राइम कस्टमर्स के लिए फ्रेश प्रोड्यूस, ग्रॉसरी और होम ऐंड किचन आइटम्स कैटिगरी में 10,000 से ज्यादा प्रॉडक्ट मौजूद हैं, जिनकी डिलीवरी सुबह 6 बजे से रात 12 बजे के बीच की जाती है। ऐमजॉन ने हाल ही में प्राइम नाउ पर कई वन-प्लस, रेडमी और मोटो जी के एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन ऑफर्स भी शुरू किए हैं। ऐमजॉन के फायर टीवी, स्टिक, किंडल और ईको डिवाइस को प्राइम नाउ पर ऑफर किया गया है। ऐमजॉन का दावा है कि प्राइम नाउ ऐप पर इन कैटिगरी की सेल्स में मासिक आधार पर 10 गुना तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। 

ऐमजॉन ने अपने प्राइम कस्टमर्स के लिए 15 नए फुलफिलमेंट सर्विस सेंटर लॉन्च किए हैं। इसके पीछे कंपनी का मकसद एक टूथब्रश से लेकर किंडल डिवाइस तक की 2 घंटे में डिलीवरी के लिए अपने सप्लाई चेन को ज्यादा सक्षम बनाना है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके अलावा प्राइम डे के दिन प्राइम नाउ को बढ़ावा देने के पीछे ऐमजॉन का मकसद अपने हाइपरलोकल ऐप का यूजर्स बेस बढ़ाना भी हो सकता है, जो अभी ऐक्टिव यूजर्स के मामले में बिग बास्केट और ग्रोफर्स से पीछे है।