प्रातः 4:30 बजे ग्रामों में स्वच्छता का अलख जगाने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पहुंचे

दतिया
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिले में स्वच्छता के प्रति सामान्य जनसाधारण को जागरूक करने के लिए आज सुवह 4.30 बजे जनपद पंचायत दतिया के ग्राम पंचायत बाजनी मे मॉर्निंग फॉलोअप किया गया। फॉलोअप में जिले एवं जनपद की स्वच्छता मिशन की पूरी टीम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया श्री आशीष भार्गव के नेतृत्व में क्रियाशील रही।

फॉलोअप के दौरान ग्रामीणों के स्वच्छता के संबंध में समझाईश दी जाकर शत प्रतिषत व्यक्तियों द्वारा शौचालय के उपयोग की सलाह दी गई। ग्राम में संपर्क के दौरान  खुले में शौच जाने पर श्री मोतीलाल/नारायण पाल के यहां शौचालय निर्मित था परंतु उपयोग नहीं किये जाने पर पांच सौ रूपये का जुर्माना कर मौके पर राशि बसूल की गयी।

ग्राम पंचायत बाजनी में भ्रमण के दौरान सार्वजनिक स्थान एवं रोड किनारे पर साफ-सफाई में कमी पायी गयी जिस हेतु श्रीमान द्वारा मौके पर ही संबंधित सरपंच, सचिव को साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत अगोरा में भी मॉर्निंग फॉलोअप किया गया फॉलोअप के दौरान ग्रामीणों के स्वच्छता के संबंध में समझाईश दी जाकर शत प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा शौचालय के उपयोग की सलाह दी गई। ग्राम में संपर्क के दौरान  खुले में शौच जाने पर श्री नबावसिंह पुत्र लालाराम कुशवाहा पर पांच सौ रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया इसी प्रकार श्रीमती इम्मा पत्नि गरीबे वंशकार के घर शौचालय निर्मित था परंतु उपयोग न करने पर पांच सौ रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया एवं शौचालय उपयोग हेतु समझाईश दी गई । ग्राम पंचायत अगोरा में कुल राशि एक हजार रूपये मौके पर बसूल की गई एवं अगोरा के ग्राम आंनदपुर में स्कूल शौचालय का ताला बंद पाया गया।

ग्राम पंचायत अगोरा में स्वच्छता के प्रति जागरूक उत्साही युवक श्री यादवेन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह  का उत्साहवर्धन किया एवं टी-शर्ट, सीटी प्रदान की गई। उक्त हितग्राही को निगरानी समिति में शम्मिलित किया गया। ग्राम पंचायत बाजनी में संकुल सहजकर्ता को मॉर्निंग फॉलोअप के दौरान उपस्थित नहीं पाया गया उसे मौके पर ही हटाने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार की समस्त गतिविधियां उपायुक्त (विकास) श्री सुबोध दीक्षित, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत दतिया श्रीमती अंबिका पोहेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया श्री हर्ष खरे, प्रभारी अधिकारी एसबीएम श्री व्ही.पी. गुप्ता, सहा0 परि0 अधिकारी जिला पंचायत दतिया श्री जे.के. चौरे, ब्लॉक समन्वयक एसबीएम श्रीमती कविता रावत, एडीईओ श्री मधूसूदन तिवारी, पीसीओ श्री अरूण पाठक, सचिव एवं जीआरएस भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि जिले में उपरोक्त अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के मापदण्डों की निरंतरता बनाये रखने हेतु किया जा रहा है।