दो संभागों के कमिश्ररों सहित कई आईएएस अधिकारियों के तबादले
भोपाल।
राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए दो संभागायुक्त सहित कुछ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं और साथ ही कुछ अधिकारियों के पूर्व तबादलों को निरस्त करते हुए उनको नई जिम्मेदारी दी गई है। जबलपुर संभाग के आयुक्त गुलशन बामरा को अब आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग पदस्थ किया गया है उनकी जगह सागर संभाग के कमिश्रर आशुतोष अवस्थी को जबलपुर का नया आयुक्त पदस्थ किया गया है। इसी तरह से मनोहर लाल दुबे को सचिव खनिज एवं प्रबंध संचालक खनिज निगम की जगह अब सागर संभाग के आयुक्त के पद पर पदस्थापना की गई है। इनके अलावा सहायक आयुक्त उच्च शिक्षा एवं परियोजना संचालक नीरज मंडलोई को अब प्रमुख सचिव खनिज एवं प्रबंध संचालक खनिज विकास निगम पदसथ किया गया है। जारी तबादला सूची में श्रम आयुक्त इंदौर शोभित जैन को स्कूल शिक्षा विभाग में सचिव, जबकि इस पद पर पदस्थ आशोक कुमार भार्गव को श्रमआयुक्त इंदौर पदसथ किया गया है। इसके अलावा वर्तमान एसीएस इकबाल सिंह बैंस को वर्तमान कार्यों के साथ ही राज्य आंनद संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह से प्रबंध संचालक पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी आकश त्रिपाठी को वर्तमान के साथ ही आयुकत महिला बाल विकास विभाग एंव विमानन का एवं मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर में प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ संजय कुमार शुक्ला को प्रबंध संचालक पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का का प्रभार अतिरिक्त रुप से दिया गया है, जबकि गुलशन बामरा द्वारा पदभार ग्रहण करते ही प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यभार से मुक्त हो जाएंगे।
इसी तरह से अपर कलेक्टर सिंगरौली शिवपाल को उपसचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक, जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी मंदसौर को इसी पद पर विदिशा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बक्की कार्तिकेयन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी से परियोजना संचालक आईसीडीएस, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं परियोजना संचालक तेजस्वनी परियोजना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विदिशा दीपक आर्य को अपर कलेक्टर उज्जैन एसडीएम कसरावद जिला खरगौन अभिप्रसाद को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी, एसडीएम लवकुश नगर छतरपुर आशीष वशिष्ठ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया, एसडीएम नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ सुश्री तनवी हुडडा को अपर कलेक्टर जिला सागर, एसडीएम अमरपाटन जिला सतना ऋषभ गुप्ता को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजगढ़, एसडीएम जतारा आदित्य सिंह को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर, एसडीएम करेरा अंकित अस्थाना को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी, एसडीएम बागली जिला देवास नेहा मीना को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर, एसडीएम हुजूर जिला रीवा अरुण कुमार विश्वकर्मा को जिला रीवा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीहोर, एसडीएम रिज्जू बाफना को जिला बड़वानी से अपर कलेक्टर सिंगरौली, एसडीएम नागौद जिला सतना से श्रीमती भव्या मित्तल को अपर कलेक्टर राजगढ़, एसडीएम दतिया क्षितिज सिंहल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल एवं एसडीएम राजनगर जिला छतरपुर श्रीमती सलौनी सिडाना को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर पदस्थ किया गया है।