प्रीमियर बैडमिंटन लीग: सुंग जी ह्यून ने सिंधू को हराया

प्रीमियर बैडमिंटन लीग: सुंग जी ह्यून ने सिंधू को हराया

हैदराबाद
चेन्नई स्मैशर्स की सुंग जी ह्यून ने सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद हन्टर्स की तरफ से खेल रही वर्ल्ड टूर चैंपियन पीवी सिंधू को प्रीमियर बैडमिंटन लीग के मुकाबले में मंगलवार को 15-13,14-15, 15-7 से हरा दिया। हाल में वर्ल्ड टूर के रूप में इस साल का अपना पहला खिताब जीतने वाली विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी की और दूसरा गेम जीत लिया। निर्णायक गेम में आश्चर्यजनक रूप से सिंधू का खेल पूरी तरह उखड़ गया और वह इस गेम को एकतरफा अंदाज में 7-15 से हार गयीं। सिंधू की हार को छोड़ दिया जाए तो हैदराबाद ने पहले चार मुकाबलों में से तीन जीत लिए।

पुरुष युगल में हैदराबाद के इसारा बोडिन और किम सा रांग ने चेन्नई के ओर चिन चुंग  और बी सुमीत रेड्डी को 13-15, 15-12 15-12 से पराजित किया और टीम को इस ट्रम्प मैच में दो अंक दिलाये। पुरुष एकल में ली ह्यून इल ने चोंग वेई फेंग को 15-11 15-13 से हराकर हैदराबाद को दूसरे मैच में भी जीत दिला दी। हैदराबाद की सिंधू तीसरे मैच में हारीं लेकिन चौथे मैच में हैदराबाद के मार्क कैल्जो ने चेन्नई के परुपल्ली कश्यप को 15-11 14-15 15-13 से पराजित किया और मुकाबला हैदराबाद की झोली में डाल दिया।