प्रोडक्शन हाउस का ऐलान कर बहुत खुश हूं:आलिया भट्ट

प्रोडक्शन हाउस का ऐलान कर बहुत खुश हूं:आलिया भट्ट


बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। उन्होंने मुंबई में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है। इस बात की जानकारी आलिया ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी प्रोडक्शन कंपनी की कुछ फोटोज और पोस्टर शेयर कर दी है। आलिया ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘इटरनल सनशाइन’ लिखा हुआ है।

आलिया ने पोस्टर शेयर कर लिखा, मुझे अपने प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आइए हम आपको टेल्स बताते हैं। हैप्पी टेल्स, वॉर्म एंड फजी टेल्स, रियल टेल्स, टाइमलेस टेल्स। आलिया अब एक्टिंग के अलावा जल्द ही फिल्में प्रोड्यूस करते भी नजर आएंगी। आलिया की पोस्ट पर उनकी मां सोनी राजदान ने कमेंट करते हुए लिखा, बधाई हो, सुपर डुपर प्राउड।" सोनी के अलावा करण जौहर, अपूर्व मेहता, रकुलप्रीत सिंह जैसे कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट कर खुशी जताई और शुभकामनाएं भी दी हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस का आॅफिस मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है। आलिया के इस आॅफिस को रुपिन सूचक ने डिजाइन किया है। रुपिन ने 2 जून 2020 को आलिया के इस शानदार आॅफिस के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर भी किए थे। आलिया ने 2019 में ही बता दिया था कि वे जल्द ही अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलेंगी। उनके प्रोडक्शन हाउस का पोस्टर बेहद मजेदार है। येलो कलर के इस पोस्टर में 2 बिल्लियां दिखाई दे रही हैं। आलिया को खुद भी बिल्लियां बहुत पसंद हैं, इसलिए उन्होंने पोस्टर में भी बिल्लियां को शामिल किया है।