प्लेन का ईंधन 11% सस्ता, कंपनियों को राहत
नई दिल्ली
वित्तीय संकट से जूझ रही देश की विमानन सेवा प्रदाता कंपनियों को सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने शनिवार को विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में लगभग 11 फीसदी कटौती की घोषणा की है। दिसंबर में दिल्ली और मुंबई में एक किलो-लीटर जेट फ्यूल की कीमत क्रमशः 68,050.97 रुपये और 67,979.58 रुपये हो गई है, जो पिछले महीने क्रमशः 76,380 रुपये और 76,013.2 रुपये पर थी।
जेट फ्यूल चूंकि ब्रेंट क्रूड से जुड़ा है, इसलिए उड्डयन मंत्रालय काफी लंबे वक्त से इसे जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर रहा है, ताकि विभिन्न राज्यों में इसपर लगने वाले अलग-अलग कर की दरों से राहत मिल सके। भारत में घरेलू उड़ानों के लिए जेट फ्यूल की कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा है।
केंद्रीय मानन सचिव आर.एन. चौबे ने हाल में कहा, 'हमने केंद्रीय वित्त मंत्रालय से दो चीजों के लिए कहा है। पहला एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाया जाए और विदेशों में सेवा देने वाले भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों को इनपुट टैक्स क्रेडिट दी जाए।'