भारत से ज्यादा प्रॉपर्टी चीन में मैनेज कर रही है ओयो, 1.80 लाख रूम पर कर लिया कब्जा

भारत से ज्यादा प्रॉपर्टी चीन में मैनेज कर रही है ओयो, 1.80 लाख रूम पर कर लिया कब्जा

नई दिल्ली
 ओयो होटल्स एंड होम्स भारत की तुलना में चीन में कहीं तेजी से आगे बढ़ रही है। जापान के सॉफ्टबैंक के निवेश वाली हॉस्पिटैलिटी चेन ने दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी इकनॉमी में बिजनेस बढ़ाने की रफ्तार तेज कर दी है। गुड़गांव की ओयो की कीमत सितंबर के आखिर फंडिंग राउंड में 5.5 अरब डॉलर लगाई गई थी। अभी यह चीन में लीज और फ्रेंचाइजी रूट से 4,000 प्रॉपर्टी में 1.80 लाख कमरे मैनेज कर रही है। इसका मतलब यह है कि सितंबर की तुलना में चीन में कंपनी की तरफ से मैनेज किए जा रहे कमरों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। इसके उलट छह साल पुरानी कंपनी भारत और दक्षिण एशिया में 1.49 लाख रूम मैनेज कर रही है। 

चीन की टॉप 10 होटल चेन में हुई शुमार
कंपनी के सीईओ रितेश अग्रवाल ने बताया, 'भारत और चीन हमारे होम मार्केट हैं। सिर्फ एक साल में हम चीन में टॉप-10 होटल चेन में शामिल हो गए हैं। हमारी असेट्स में वहां एवरेज ऑक्युपेंसी बढ़ी है। यह 25 पर्सेंट से 60-70 पर्सेंट तक है।' ओयो ने आधिकारिक तौर पर नवंबर 2017 में चीन में कामकाज शुरू किया था और अब वह वहां के 265 शहरों में मौजूद हैं। ऑनलाइन कॉमर्स सेक्टर पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में ओयो का एक्सपैंशन कमाल की बात है। पहली बार किसी भारतीय इंटरनेट कंपनी ने वहां इतनी सफलता हासिल की है।