फिल्म का नया पोस्टर हुआ रिलीज, हॉट लुक में नजर आईं ऋचा चड्ढा
नई दिल्ली
ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘शकीला’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में कई सारे बोल्ड सीन्स हैं. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था और अब एक बार फिर से इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया है.
Starting this new year with a BANG! #Shakeela is coming your way with all the retro feels. #2019ShakeelaKeNaam @RichaChadha @lankeshindrajit #HappyNewYear2019 pic.twitter.com/sTTUReUmKE
— Shakeela (@ShakeelaFilm) January 2, 2019
ऋचा चड्ढा की आने वाली फिल्म ‘शकीला’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज हुए इस पोस्टर में ऋचा पीले और ब्लू रंग के स्विम सूट में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही पोस्टर में कलरफुल और आतिशबाजियों के बीच में ऋचा चड्ढा हॉट लुक में नजर आ रही हैं. इस पोस्टर को ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और नए साल की लोगों को बधाई भी दी है. इस फिल्म में ऋचा चड्ढा पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड और हॉट किरदार में नजर आने वाली हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ऋचा चड्ढा की इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा अब तक नहीं किया गया है. लेकिन ये जानकारी सामने आ रही है कि ये फिल्म इसी साल अप्रैल या मई में रिलीज की जा सकती है.