फिल्म का हिंदी वर्जन में रिलीज हुआ ट्रेलर, 90 के दशक वाले लुक में दिखे रजनीकांत

फिल्म का हिंदी वर्जन में रिलीज हुआ ट्रेलर, 90 के दशक वाले लुक में दिखे रजनीकांत

मुंबई
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘पेट्टा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म का तमिल ट्रेलर 27 दिसंबर को रिलीज किया गया था, जिसे लोगों से काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था और अब उसी को देखते हुए फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में कई सारे कलाकार नजर आएंगे.

रजनीकांत की फिल्म ‘पेट्टा’ का हिंदी में ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. पिछले ही महीने 27 दिसंबर को फिल्म का तमिल वर्जन वाला ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था. रिलीज हुए इस ट्रेलर में रजनीकांत 90 के दशक के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इस ट्रेलर में हर जगह केवल रजनीकांत ही नजर आ रहे हैं. हालांकि, कुछ जगहों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रजनीकांत के फिल्मी करियर की ये 165वीं फिल्म होगी. इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है. फिल्म में रजनीकांत और नवाजुद्दीन के अलावा तृषा, बॉबी सिम्हा, सिमरन बग्गा और विजय सेथुपथी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इसी फिल्म से नवाजुद्दीन सिद्दीकी साउथ फिल्मों में अपना डेब्यू कर रहे हैं.