फेक न्यूज पर लगाम कसने के लिए Twitter ने लॉन्च किया पॉलिटिकल ऐड ट्रैकिंग टूल
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और इंडिया में पॉलिटिकल ऐड ट्रैकिंग टूल लॉन्च कर दिया है। इसकी मदद से यूजर पॉलिटिकल विज्ञापनों की सत्यता को जान सकेंगे। बीते काफी समय से फेसबुक, वॉट्सऐप और ट्विटर पर फेक न्यूज पर रोक लगाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। अब यूजर ट्विटर के ट्रांसपरेंसी सेंटर पर विज्ञापन सत्यता की जांच कर सकेंगे। ट्विटर पर प्रमोट किए जा रहे कंटेट के लिए किसने पे किया है यह भी यूजर देख सकेंगे।
WhatsApp ने भी उठाये थे ये कदम
फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए हाल ही में वॉट्सऐप ने भी फॉरवर्ड फीचर को बस पांच कॉन्टैक्ट्स तक लिमिट कर दिया था, जिससे एक ही मेसेज पांच से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड न किया जा सके। अब, 2019 लोकसभा चुनाव से पहले वॉट्सऐप की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। वॉट्सऐप ने जानकारी दी है कि किस तरह बल्क और ऑटोमेटेड मेसेजेस की प्रॉब्लम को मशीन लर्निंग की मदद से कंपनी दूर कर रही है और ऐक्शन ले रही है। वॉट्सऐप के मुताबिक, मशीन लर्निंग उन ऐक्शन्स से जुड़े डीटेल्स इकट्ठा करती है जिनसे यह बेहतर काम कर सके। इस इंफॉर्मेशन में पिछले ऑफेंडर्स और गलत रिपोर्ट किए गए बिहेवियर की जानकारी भी शामिल होती है, जैसा बिहेवियर कभी अजेंडा फैलाने के लिए करते हुए किसी को पाया गया था।
Twitter पर लगा था आरोप
आप को बता दें कि Twitter पर हाल ही में आरोप लगा था कि वह यूजर्स द्वारा शेयर किए गए के मेसेज को स्टोर करती है। हाल ही में जारी की गई एक ऑनलाइन रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर अपने यूजर्स के मेसेज को लंबे समय तक स्टोर करके रखती है और इनमें वे मेसेज भी शामिल हैं जिन्हें यूजर्स डिलीट कर देते हैं। इसके साथ ही ट्विटर उन डेटा को भी स्टोर करती है जो डिलीट हुए अकाउंट्स द्वारा कभी शेयर या रिसीव किए गए थे।