Xiaomi Mi Play आज होगा लॉन्च, जानें इसके बारे में सबकुछ
शाओमी मी प्ले स्मार्टफोन आज चीन में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन की फ्रंट व रियर डिज़ाइन को लेकर कई बार जानकारी साझा की जा चुकी है। Xiaomi Mi Play में वॉटरड्रॉप-डिस्प्ले नॉच, दो फ्रंट कैमरे और ग्रेडियंट फिनिश से लैस है। टीजर्स के अलावा, नए शाओमी हैंडसेट को लेकर कई बार लीक्स में जानकारियां सामने आ चुकीं हैं। फोन के स्पेसिफिकेशन्स भी कई बार लीक हुए हैं। चीनी कंपनी शाओमी मी प्ले के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी।
Xiaomi Mi Play के लॉन्च इवेंट को कंपनी की साइट पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा Youkou जैसी वेबसाइट पर भी इसे लाइव देखा जा सकता है। भारतीय समयानुसार लॉन्च इवेंट की शुरुआत सुबह 11.30 बजे से होगी।
Xiaomi Mi Play: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी मी प्ले में अब तक वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और दो फ्रंट कैमरे हो सकते हैं। इसके अलावा, लीक से पता चलता है कि फोन में 5.84 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकती है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। स्मार्टफोन में 3 जीबी/4 जीबी/6 जीबी रैम के साथ 32 जीबी/64 जीबी/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। फोन में 2900mAh बैटरी दी जा सकती है। हैंडसेट में रियर पर 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर हो सकता है।
शीओमी मी प्ले के बारे में लीक में पता चला है कि फोन के साथ एक साल तक हर महीने 10 जीबी डेटा मिलेगा। शाओमी ने हाल ही में एक टीज़र जारी कर इस तरह की पुष्टि भी की थी। गौर करने वाली बात है कि टीज़र में दिख रहे स्मार्टफोन की डिज़ाइन काफी हद तक देखने में चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर दिखे शाओमी मॉडल M1901F9E की तरह है। बता दें कि इस मॉडल नंबर वाले हैंडसेट को रेडमी 7 प्रो बताया जा रहा था।