बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 80 अंक मजबूत

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 80 अंक मजबूत

मुंबई
 सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स 80.51 अंकों की बढ़त के साथ पर 36,467.12 जबकि निफ्टी 12.40 अंकों की बढ़त के साथ 10,919.35 अंक पर खुला। इससे पहले शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 12.53 अंकों की गिरावट के साथ 36386 अंकों पर बंद रहने में कामयाब रहा।

एशिया में बढ़त पर कारोबर, एसजीएक्स निफ्टी ऊपर
एशियाई बाजारों में आज कोस्पी को छोड़कर सही अहम इंडेक्स बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। उधर क्रूड की कीमतें भी 2 माह की ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। जापान का बाजार निक्केई 92.67 अंक यानि 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ 20758.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंग सेंग 182.28 अंक यानि करीब 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 27273.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि एसजीएक्स निफ्टी 26.50 अंक यानि 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 10961.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.06 फीसदी नीचे है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.61 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 69.70 अंको यानि 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 9905.76 पर दिख रहा है। उधर शंघाई कम्पोजिट 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।