बस और गैस सिलेंडर भरे ट्रक में टक्कर, 13 घायल

खरगोन
बस और गैस सिलेंडर से भरे आयशर वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 13 यात्रियों सहित बस ड्राइवर घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बस खलघाट की ओर से आ रही थी और गैस सिलेंडर से भरा वाहन कसरावद की ओर से आ रहा था। एचपी पंप के बाद इन दोंनों टक्कर हो गई। घटना के बाद बस में सवार यात्री बुरी तरह घबरा गए थे। हादसे में बस का अगला हिस्सा ट्रक के बीच के हिस्से से टकराया था।