केरला म्यूजियम में महू की निशि की पेंटिंग शामिल

केरला म्यूजियम में महू की निशि की पेंटिंग शामिल

 

अभी मुझे वर्ल्ड आर्ट के बारे में सीखना है 

इंदौर

११ दिवसीय आर्ट प्रदर्शनी कोचीन के ख्यात केरला म्यूजियम में सम्पन्न हुई। इस म्यूजियम में एमएफ हुसैन, रवि राजा जैसे ख्यात चित्रकारों की पेंटिंग लगी हुई है।  म्यूजियम में चित्र शामिल करने की प्रतियोगिता में महू की निशि सोलंकी की पेंटिंग भी शामिल की गई।  निशि को इस बात की ख़ुशी रही की अपनी गुरु सारा हुसैन के साथ ही उसकी पेंटिंग भी चयनित होकर म्यूजियम प्रदर्शनी में शामिल की गई।

 उल्लेखनीय है की निशि मूलतः इंदौर की है और शादी के बाद जब वह पति चैतन्य के साथ कोचीन गई तो उसने खाली समय में पेंटिंग क्लास ज्वाइन की।  प्रतिदिन समुद्र के रास्ते बोट से अपनी गुरु सारा से पेंटिंग सीखने पोर्ट कोच्चि क्लास जाती रही।  केवल ६ महीने में उसने उत्कृष्ट पेंटिंग सीखी।  केरला म्यूजियम में पेंटिंग शामिल होने पर निशि का कहना है की अभी यह पहला कदम है, वह आर्ट वर्ल्ड के बारे में वह सीखना चाहती है। महू आने पर वह इंदौर में अपनी १२ प्रमुख पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाना चाहती है।