बाजार में गिरावटः सेंसेक्स 85 अंक टूटा, निफ्टी 10784 पर खुला

बाजार में गिरावटः सेंसेक्स 85 अंक टूटा, निफ्टी 10784 पर खुला

  आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 85.49 अंक 0.24 प्रतिशत गिरकर 35,844.15 पर और निफ्टी 7.05 अंक यानि 0.07 प्रतिशत गिरकर 10,784.50 पर खुला।कल शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा। विश्लेषकों ने कहा कि रुपये में सुधार और अन्य एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों से यहां भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।

रिजर्व बैंक के नए गवर्नर शक्तिकान्त दास ने सभी हितधारकों को साथ लेकर चलने की बात कही है, इससे वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स वृहस्पतिवार को 150.57 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,929.64 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53.95 अंक या 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,791.55 अंक पर बंद हुआ।  

ग्लोबल संकेत कमजोर
आज ग्लोबल संकेत कमजोर दिख रहे हैं। एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं उठा-पटक के बाद डाओ कल 70 अंक ऊपर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में डाओ 200 अंकों तक चढ़ा था। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 70.11 अंक यानि 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 24597.38 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 27.98 अंक यानि 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 7070.33 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.53 अंक यानि 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 2650.54 के स्तर पर बंद हुआ है।