रंजन मथाई का जेट एयरवेज के निदेशक पद से इस्तीफा
नई दिल्ली
सेवानिवृत्त राजनयिक रंजन मथाई ने संकटों से घिरी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के बोर्ड से त्यागपत्र दे दिया है। वह इस कंपनी के बोर्ड में बतौर स्वतंत्र निदेशक कार्यरत थे। जेट एयरवेज के एक बयान में यह जानकारी दी गई।
पूर्व विदेश सचिव मथाई ऐसे दूसरे स्वतंत्र निदेशक हैं जिन्होंने जेट एयरवेज के इस पद को छोड़ दिया है। दो सप्ताह पूर्व विक्रम सिंह मेहता यह कदम उठा चुके हैं। कंपनी ने बताया कि मथाई ने अपने पूर्व निर्धारित प्रतिबद्धताओं के कारण ऐसा किया है। वह पिछले साल कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए थे।