चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा टेस्ट करियर का 17वां शतक, सौरभ गांगुली छूटे पीछे
नई दिल्ली
चेतेश्वर पुजारा (106) ने एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को शतक जमाया। यह उनका टेस्ट करियर का 17वां शतक है। उन्होंने 319 गेंदों का सामना किया, जबकि 10 चौके जमाए। यह पुजारा की इस सीरीज में दूसरी सेंचुरी है, जबकि मेजबान टीम के खिलाफ ओवरऑल चौथी है। इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 215 रनों के साथ की।
पुजारा ने 68 तो कोहली ने 47 रनों से अपनी पारी आगे बढ़ाई। मेजबान टीम को उम्मीद थी कि दूसरे दिन के पहले सत्र में नई गेंद के साथ वह भारत के कुछ विकेट लेकर उसे बैकफुट पर धकेल देगी, लेकिन इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे पुजारा और कोहली ने ऐसा नहीं होने दिया। कोहली ने दिन के पहले ओवरी की आखिरी गेंद पर कमिंस पर चौका मार अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाज अपनी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे।
पुजारा ने 114वें ओवर की पहली गेंद पर नाथन लॉयन पर चौका मार टेस्ट में अपना 17वां शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट में शतकों के मामलों में भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। सौरभ के टेस्ट में 16 शतक हैं। पुजारा ने टेस्ट में शतकों के मामले में भारत के वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी कर ली है। लक्ष्मण के भी टेस्ट में 17 शतक हैं।
पुजारा और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी हुई। इसमें पुजारा के 72 रन रहे, जबकि विराट के 82 रन। विराट कोहली को मिशेल स्टार्क ने आरोन फिंच के हाथों कैच कराया, जबकि शतकवीर पुजारा को पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड किया। जब वह आउट हुए तो भारत का स्कोर 299 रन था। इन दोनों के अलावा भारत के लिए इस मैच में पदार्पण कर रहे मयंक अग्रवाल ने 76 रन बनाए। मयंक पहले दिन ही आउट हो गए थे।