बालों को नुकसान पहुंचाए बिना ऐसे यूज करें हेयर ड्रायर

बालों को नुकसान पहुंचाए बिना ऐसे यूज करें हेयर ड्रायर

बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल आजकल खूब किया जा रहा है। हालांकि, प्राकृतिक तरीके से बालों को सूखने देना उनकी सेहत के लिए ज्यादा सही होता है। हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा बालों को रूखा बनाती है। इससे बाल कमजोर होते हैं और टूटते हैं लेकिन सही तरीके से इसका इस्तेमाल किया जाए तो ये समस्याएं नहीं आएंगी। आज हम आपको बताएंगे कि हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते वक्त आपको क्या गलतियां नहीं करनी हैं और कैसे इनका सही इस्तेमाल करना हैः

बालों से रखें पर्याप्त दूरी
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि इससे आपके बालों की दूरी कम से कम 6-9 इंच जरूर हो। इससे कम दूरी पर रखकर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से बालों में रूखापन बढ़ता है और बाल जल्दी टूटते हैं।

सीरम जरूर लगाएं
बालों पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से पहले बालों में पोषण युक्त सीरम लगाना न भूलें। यह सीरम हेयर ड्रायर के हीट से आपके बालों को नुकसान पहुंचने से बचाता है। साथ ही इससे आपके बाल भी मुलायम बनते हैं।

पहले करें कंडिशनिंग
हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से पहले बालों में कडिशनिंग कर लेना सही होता है। इससे बालों के उलझने की संभावना कम होती है और बाल टूटते नहीं हैं।

बालों में तेल लगाते रहें
अगर आप लगातार बालों में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं तो जरूरी है कि आप रोज अपने बालों में तेल लगाते रहें। इससे बालों को पर्याप्त पोषण मिल जाता है। यह जरूरी इसलिए है क्योंकि हेयर ड्रायर का बार-बार इस्तेमाल करने से बालों से पोषण जाता रहता है।

सही तरीके से पकड़ें हेयर ड्रायर
हेयर ड्रायर को बॉडी से पकड़ने की बजाय हैंडल से पकड़ें। यह सही तरीका होता है और बालों के लिए भी कम नुकसानदेह होता है। हेयर ड्रायर को हैंडल से पकड़ने पर यह आपके बेहतर नियंत्रण में रहता है। साथ ही बालों को ऐसे उठाएं कि ब्रश और ड्रायर समानांतर हों। हवा बालों के सीध पर पड़े तो ज्यादा सही रहता है।

सही ब्रश का करें इस्तेमाल
हेयर ड्रायर के इस्तेमाल के वक्त सही ब्रश चुनना बेहद जरूरी है। इस दौरान धातु के ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कुदरती ब्रसेल वाले ब्रश का इस्तेमाल करने से बालों को कम नुकसान पहुंचता है।