बिहार में RJD का महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सड़क पर फूंका सरकार का पुतला
पटना
देश में बढ़ रही मंहगाई ने हर किसी की आर्थिक स्थित को बिगाड़ दिया है. इसी क्रम में बिहार के कई जिलों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. लालू यादव की राजद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार के जिलों की सड़कों पर नीतीश सरकार और एनडीए सरकार के खिलाफ हल्ला बोल शुरू कर दिया है. यहां पर राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट करके सरकार पर हमला बोला था. लालू ने ट्वीट करके लिखा था- NDA भगाओ, महंगाई भगाओ!
बिहार के गया में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर साइकिल चलाकर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते रेटों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही कार्यक्रताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले भी फुंके हैं. इसके साथ ही भागलुपर में मंहगाई की मार के विरुद्ध राजद कार्यकर्ताओं ने हाथ में सिलेंडर लेकर एलपीजी गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ नारेबाजी की है.
bhavtarini.com@gmail.com 
