बिहार में आज से बढ़ेगी गर्मी पर अभी चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत

बिहार में आज से बढ़ेगी गर्मी पर अभी चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत

पटना 
बिहार में वायुमंडल के निचले सतह पर पछुआ हवा का प्रभाव शुरू हो गया है। इससे पहले राज्य भर में पुरवाई बह रही थी। मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि हवा की दिशा में बदलाव की वजह से अगले 24 घंटे में पारा ऊपर चढ़ेगा। हालांकि सूबे में हीट वेव की स्थिति अभी नहीं बनेगी। 

इससे पहले सूबे में लगातार दूसरे दिन आसमान में आंशिक बादल छाए रहे। विशेषकर उत्तरी बिहार में एक दो जगहों पर धूल भरी आंधी के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश हुई। जिन जगहों पर ज्यादा बारिश हुई उनमें फारबिसगंज में 43 मिमी, बसुआ 20 मिमी, भीमनगर 11 मिमी, ठाकुरगंज में छह मिमी दर्ज की गई। मौसम में इस बदलाव की वजह से अधिकतम तापमान अब भी सामान्य के आसपास बना हुआ है। मौसमविदों के मुताबिक पटना में शुक्रवार को दिन में बेहतर धूप खिली लेकिन धूप में पिछले दिनों की तरह तपिश नहीं थी। अभी एक दो दिनों तक पारा सामान्य के आसपास रहने के बाद फिर से तापमान में आंशिक कमी आएगी। 

पिछले 24 घंटे में पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में पारा छह से सात डिग्री तक ऊपर चढ़ा। इस वजह से दिन में गर्मी भी रही। अधिकतम तापमान में हुई उल्लेखनीय बढ़ोतरी की वजह से अब सभी शहरों का पारा सामान्य से दो डिग्री तक ऊपर आ गया है। इससे पहले पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री तक नीचे आ गया था। पटना का अधिकतम पारा पिछले 24 घंटे में चार डिग्री के आसपास ऊपर चढ़ा है। गया, भागलपुर और पूर्णिया में अधिकतम तापमान फिर से सामान्य के आसपास है।